LIMITED SEATS AVAILABLE IN THE BOYS HOSTEL ON FIRST COME FIRST SERVE BASIS. INTERESTED CANDIDATES MAY APPLY AT THE EARLIEST.
Govt. College Bilaspur
Website Panel

NSS

  1. Home
  2. NSS

                                राष्‍ट्रीय सेवा योजना राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर हि0प्र0

राष्‍ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme-NSS) राष्‍ट्र की युवाशक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी से पूर्व दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की शुरुआत तत्‍कालीन शिक्षामंत्री डॉ. वी.के. आर.वी. राव (विजयेंद्र कस्तूरी रंगा वरदराजा राव) ने 24 सितंबर, 1969 को 37 विश्‍वविद्यालयों में  की जिसमें करीब 40,000 स्‍वयंसेवियों ने भाग लिया। 

राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्य

1. स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस                                                      योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। 'सेवा के माध्यम से शिक्षा' यह एनएसएस का उद्देश्य है।

2. छात्रों को उस समुदाय को समझने में सक्षम बनाना जिसमें वे काम करते हैं;

3. अपने समुदाय के संबंध में स्वयं को समझना;

4. आपस में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना;

5. सामुदायिक भागीदारी जुटाने में कौशल हासिल करना;

6. नेतृत्व गुण और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण प्राप्त करना;

7. आपात्कालीन एवं राष्ट्रीय आपदाओं से निपटने की क्षमता विकसित करना;

8. राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता का अभ्यास करना।

राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य

एनएसएस का आदर्श वाक्य "मैं नहीं, बल्कि आप" लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को कायम रखता है। एनएसएस छात्रों को दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना विकसित करने और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति सम्मान दिखाने में भी मदद करता है। एनएसएस का दर्शन इस आदर्श वाक्य में अच्छी तरह से सिद्धांत है, जो इस विश्वास को रेखांकित करता है कि किसी व्यक्ति का कल्याण अंततः पूरे समाज के कल्याण पर निर्भर करता है और इसलिए, एनएसएस स्वयंसेवक कल्याण के लिए प्रयास करेंगे।

राष्ट्रीय सेवा योजना का लोगो

एनएसएस का प्रतीक भारत के उड़ीसा में स्थित विश्व प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर ( ब्लैक पैगोडा) के विशाल रथ पहिये पर आधारित है। पहिया सृजन, संरक्षण और मुक्ति के चक्र को चित्रित करता है और समय और स्थान के पार जीवन में गति को दर्शाता है, इस प्रकार यह प्रतीक निरंतरता के साथ-साथ परिवर्तन का भी प्रतीक है और सामाजिक परिवर्तन के लिए एनएसएस के निरंतर प्रयास को दर्शाता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज

एनएसएस प्रतीक एनएसएस बैज पर उभरा हुआ है। एनएसएस स्वयंसेवक सामुदायिक सेवा के किसी भी कार्यक्रम के दौरान इसे पहनते हैं। प्रतीक में कोणार्क चक्र में आठ पट्टियाँ हैं जो दिन के 24 घंटों का प्रतिनिधित्व करती हैं। बैज में लाल रंग दर्शाता है कि एनएसएस स्वयंसेवक ऊर्जा से भरे हुए हैं। यानी जीवंत, सक्रिय ऊर्जावान और उच्च भावना से भरपूर। नेवी ब्लू रंग उस ब्रह्मांड को इंगित करता है जिसका एनएसएस एक छोटा सा हिस्सा है, जो मानव जाति के कल्याण के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार है।

एनएसएस दिवस

एनएसएस को औपचारिक रूप से 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रपिता के जन्म शताब्दी वर्ष पर लॉन्च किया गया था। इसलिए, 24 सितंबर को हर साल उचित कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ एनएसएस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

एनएसएस गीत

स्वयं सजे वसुंधरा संवार दें एनएसएस गीत है। सभी एनएसएस स्वयंसेवकों से अपेक्षा की जाती है कि वे एनएसएस कार्यक्रमों और समारोहों के दौरान थीम गीत सीखें और गीत गाएं।

 

छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु निःस्वार्थ समाज सेवा तथा जनकल्याण कार्यों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की 200 विद्यार्थियों की 2 ईकाई कार्यरत है। जो राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर संगठन की मूल अवधारणा के अनुरूप अनुशासन, कर्तव्यों और एकता से निरंतर आत्म विकास, जन जागरूकता कार्यक्रम और निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते है। इससे छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।

NSS Program Officer

Dr. Ajeet Kumar Dr. Ajeet Kumar
Prof. AnuPriya   Prof. AnuPriya

No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.

NSS Annual Activities Session 2024-2025

1. Yoga Day Celebration 21 June

2. One Day Cleanliness Drive 1st August

3. Registration for Session 2024_25 1 to 10 August

4. Gayatri Parivar Orientation Program 7 August

5. Har ghar Tiranga Abhiyan 14 August

6. Aids and Drug Awareness Program 31 August

7. Celebration of Teacher's Day 5 September

8. Swachhta hi Seva 17 Sep. To 2 October

9. NSS Sthapna Diwas 24 Sep.

10. District level Pre RD Camp Organised 26 Sep.

11. Swachhta hi Seva Cleanliness Drive Closing 3 Oct.

12. Mock drill with  Disaster management  5 Oct.

13. HPU Inter College Youth Festival event Group-1 14 to 16 Oct.

14. Ye Diwali My Bharat Wali 27 to 30 October

a. Orientation program with Nehru Yuva Kendra Bilaspur

b. Cleanliness Drive in market area

c. Traffic Duty

d. Diwali celebration with   staff and patients in District hospital Bilaspur.

15. Constitution Day 26 Nov.

16. Drug Awareness Programme 7 Dec.

 

17. Seven Day Special Camp 30 Dec. 2024- 05 Jan. 2025.

18. Celebrate National Voter's Day 25 January

19. NSS unit represents World Book Fare 2025 with Theme We, the people of India "हम भारत के लोग" 6-7 February

 

Contribution and achievements

1. 3 Volunteers Aman, Dikshit and Prince served their services with traffic police for one month.

2. 12 volunteers served their services volunterly for One day during Ye Diwali my Bharat Wali

3. 4 Volunteers named Shivani Manisha Ravi and Jasvir selected for State level Pre    RD Camp at MLSM Sundernagar

5. Volunteer Manisha selected for North Zone Pre RD held at Jaipur wef Oct. 14 to 24, 2025.

4. Volunteer Mohit selected for NIC National Integration Camp held at Madya Pradesh wef Dec. 21 to 27, 2025.

5. Volunteer Aman  got selected for   North East National Youth Festival held at Gangtok, Sikkim wef  March 17 to 20, 2025.

 

NSS PO                                                                               Principal

                                                                                      Govt College Bilaspur
 

PDF Icon 2025-06-17 14-10-55

PDF Iconजिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2025

PDF Icon WORLD BOOK FAIR 2025 nss

No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.
No records have been added yet.